परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर ब्रह्रामण समाज / परशुराम सेवा दल ने निकाली प्रभात फेरी

14 मई दिन शनिवार की शाम 5 बजे नगर के प्रेम गार्डन में एक ऐसा कार्यक्रम होने जा रहा है जो कभी नहीं देखा होगा केवल जिसका बखान केवल शास्त्रों द्वारा ही किया व सुना जाता है वो बखान है भगवान परशुराम जी का।
भगवान परशुराम जी की जीवनी /चरित्र चित्रण का नाट्किय रुपांतरण की प्रस्तुति मुंबई व मुरादाबाद के कलाकारों द्वारा होने जा रहा है।
इस कार्यक्रम का संचालन नगर सिकन्दराबाद के वरिष्ठ पुरातन समाजसेवी पं राकेश शर्मा द्वारा किया जा रहा है।
पं राकेश शर्मा ने बताया कि हमने यह कार्यक्रम अपने बड़े भाई सुविख्यात स्वर्गीय कवि नंद किशोर – किशोर द्वारा संचालित किशोर मेमोरियल ट्रस्ट के बेनर तले आज का कार्यक्रम आयोजित परशुराम जी की कृपा से ओर नगर सिकन्दराबाद के ब्रह्रामण समाज के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। उसी कार्यक्रम हेतू आज सुबह में परशुराम प्रभात फेरी निकाली गई ओर शाम 5 बजे से परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर परशुराम जी का चरित्र चित्रण नाट्किय रुपांतरण प्रस्तुति की जा रही है सभी महानुभाव इस कार्यक्रम में आने की कृपा करें।
इस प्रभात फेरी का शुभारंभ नगर सिकन्दराबाद के काका हास्पिटल से चलकर मुहल्ला कायस्थबाडा़, कबाड़ी बाजार, हनुमान चौक वैद्यबाडा़, चौधरीबाडा़ होते हुए जी0टी के रास्ते राधा कृष्ण मंदिर खुरजा गेट पुलिस चौकी पर जाकर समापन हुई।
आज की इस प्रभात फेरी में नगर सिकन्दराबाद पुलिस का भरपूर सहयोग रहा ओर मुस्तैद रही। इसके अलावा नगर पालिका सिकन्दराबाद की नयी पहल देखी गयी नगर सिकन्दराबाद के जिन – जिन रास्तों से यह प्रभात फेरी निकाली गई उन – उन रास्तों पर आगे – आगे नगर पालिका के सफाई कर्मचारी साफ सफाई व कलई डाल कर दुरुस्त करते नजर आये।
इस प्रभात फेरी की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों-पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज नेटवर्क।
दि0-14/05/2022

Related posts