कुछ झगड़े ऐसे हो है जो कि मुँछों की लडाई बन जाते है ओर वो कैस अदालत में चले जाने के बाद लंबे समय तक चलते रहते हैं सरकार की मंशा होती कि समय-समय पर लोक अदालत का दरबार लगा कर दोनों पक्षों की आपसी सुलह-समझौते के आधार पर केंसो का निपटाना हो जाये। उसी क्रम में आज 14 मई शनिवार को एक लोक अदालत का दरबार लगाया गया। इस लोक अदालत के दरबार में आपसी सुलह समझोता के आधार पर 50 हज़ार से अधिक वादों का हुआ निस्तारण किया गया। इस लोक अदालत के दरबार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुमन तिवारी ने बताया कि उन वादों का निस्तारण इस लोक अदालत में सुलभ व सरल तरीके से किया जाता है जिस पर दोनों पक्ष आपसी सहमति दे। ओर दोनों पक्षो से अपील की जाती है कि आपसी समझोता कर कैस का निपटाना कराया। हमारी इस बात को मानते हुए 50 हजार वादों का निपटारा किया गया।
इस निस्तारण की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-15/05/2022

