बता दे कि बीती रात को जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के प्रेम गार्डन में एक ऐसा भव्य कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ जिसको देखने के लिए बनारस, लखनऊ, गाजियाबाद, मोदीनगर , मेरठ , दादरी , खुरजा , दनकोर, नोएडा से परशुराम भक्त आये ओर इस कार्यक्रम की खुब जमकर सराहना की ओर देखकर भूरी – भूरी प्रंशसा करने लगे ओर साथ ही साथ साकेंतिक भाषा में कहने लगे कि ऐसे कार्यक्रमों में सभी ब्रह्रामणों को अपना अहंकार व घमंड छोड़कर एक जुट होकर ऐसे कार्यक्रमों का समर्थन करना चाहिए था जो ऐसा नहीं दिखाई दिया जो की बहुत ही चिंता का विषय है। ओर कहा कि ये विष्णु के वो अवतार है जो पहले राम कहलाये ओर शिव शंकर द्वारा दान में फरशु देने के बाद परशुराम कहलाये ओर ये आज्ञाकारी पुत्र कहलाये। जिन्होंने अपने पिता की आज्ञा से अपनी माता जी की गर्दन काट दी थी ओर फिर अपने पिता को वचनवद्व कर जीवित भी करा दिया था ओर इसके अलावा लंकापति रावण को भी अत्याचारी राजा अर्जुनानंद की कैद से छुडाया था। भगवान परशुराम जी के इस चरित्र चित्रण को देखकर मौजूदा लोग भाव विभोर हो उठे।
इस कार्यक्रम के संचालक व आयोजक एंव चेयरमैन नगर के वरिष्ठ समाजसेवी पं राकेश शर्मा ने बताया कि ऐसा कार्यक्रम भारत में पहली बार हमारे नगर सिकन्दराबाद में किया गया जिसमें उ0प्र0 लखनऊ /राज्य सभा सांसद डा0 अशोक वाजपेयी , बनारस से महंत स्वामी राम प्रपंनाचार्य उर्फ़ मोनी बाबा, पूर्व केबनेट मंत्री डा0 महेश शर्मा, तत्कालीन विधायिका विमला सोलंकी, वर्तमान क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह, एम0एल सी श्रीचंद शर्मा गौतमबुद्व नगर, मेरठ से एम0एल0सी धर्मेद्र शर्मा (छोटे भाई) , मित्रेश चतुर्वेदी गणमान्य लोग मौजूद रहे जिनका स्वागत सत्कार फूलमाला व अंगवस्त्र पहनाकर एवं प्रतिक चिन्ह देकर किया गया। ओर इसके बाद सांसद , विधायको , एम0एल0सी व ऋषिगणों ने परशुराम जी के चरित्र चित्रण के बारे में अपने अपने सुविचार रखें।
भगवान परशुराम जी के चरित्र चित्रण नाट्किय प्रस्तुति के कार्यक्रम का आयोजन किशोर मेमोरियल ट्रस्ट के नेतृत्व में परशुराम सेवा दल ने नगर वासियों के सहयोग से आयोजित किया।
इस चरित्र चित्रण की नाट्किय प्रस्तुति मुंबई के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गयी।
इस कार्यक्रम का मंच संचालक डी0डी0 कबाड़ी बालिका इंटर कोलिज की प्रधानाचार्या प्रियंका शर्मा ने किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परशुराम सेवा दल के पदाअदिकारी अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, सचिव धर्मेद्र शर्मा, संगठन मंत्री अमन, गगन, आडिटर डा0 केशव पाराशर व मीडिया प्रभारी पवन शर्मा व सभी सदस्य अपनी – अपनी डियूटी पर तैनात नजर आये।
इस कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ पेश है।
ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर आजाद दुनिया न्यूज नेटवर्क।
दि0-15/05/2022

