नगर सिकन्दराबाद में अतिक्रमण को लेकर नगर की सड़कों पर उतरे नगर के मुखिया



नगर सिकन्दराबाद में अतिक्रमण पर जमकर गरजा बाबा का बुलडोज़र नगर पालिका ने नहीं बखशा पालिका की दुकानों जमकर चलाया पीला पंजा जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में दुकानदारों ने बेख़ौफ होकर कानून को बोना समझते हुए व ठेंगा दिखाते हुए अपनी दुकानों के आगे फुटपाथ पर अवैध तरीके से सामान फैला कर व चबुतरा निकाल कर अतिक्रमण इस कदर किया हुआ हैं कि आमजनों का निकलना दूभर होता नजर आता है। जिस कारण नगर की जनता परेशान होकर शासन प्रशासन को कोसता रहता है ओर नगर की कई संस्थाएं इस अतिक्रमण को लेकर अनेकों बार शिकायत कर चुके है।नगर की इस समस्या व आमजनों की परेशानी को देखते हुए आज तहसील प्रशासन / नगर के मुखिया / एस0डी0एम राकेश कुमार व पालिका अधिकारी ई0ओ विनोद कुमार ने कमर कसते हुए नगर की सड़कों पर अतिक्रमण हटाने को उतर पड़े। ओर पालिका का पीला पंजा / बाबा का बुलडोज़र ने नगर के अतिक्रमण पर दनादन गरजने – बरसने लगा ।जिसे देख दुकानदारों में हडकंप मच गया ओर कुछ दुकानदार तो आनन -फानन में अपना टीन – तिरपाल स्वयं हटाने लग गये मगर नगर पालिका कर्मियों ने अधिकतर लोगों को अतिक्रमण हटाने का मौका ही नहीं दिया। कही-कहीं तो ध्वस्तीकरण भी किया गया। यह अतिक्रमण अभियान नगर के खुरजा गेट पुलिस चौकी से शुरू होकर दादरी गेट चौकी तक चलाया गया इसके अलावा नगर की सब्जी मंडी में केनरा बैंक तक अतिक्रमण हटाया गया इतना ही नहीं नगर पालिका ने अपनी खुद की मार्किट में बनी दुकानों के आगे से अवैध निर्माण को दनादन हटाया। इस अतिक्रमण हटाने के दौरान जुर्माना वसुलने की प्रक्रिया भी अपनायी जाने की शुरुआत की गयी मगर किसी ने मौके पर जुर्माना नही भरा इसी कारण अतिक्रमण में प्रयोग होने वाला सामान नगर पालिका ने जब्त कर लिया।इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर के मुखिया राकेश कुमार, नगर पालिका ई0ओ विनोद कुमार मय दल – बल के व स्थानीय पुलिस बल मुस्तैद नजर आया।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।

Related posts