बुलन्दशहर में लगाया संपूर्ण समाधान दिवस का दरबार, नगर कोतवाल व ई0ओ ने सूनी फरियादीयों की फ़रियाद


बुलन्दशहर सिकन्दराबाद देहात क्षेत्र में गाँव गाजीपुर निवासी पीडित परिवार द्वारा दर्ज करायी एफ0आई0आर के बावजूद खुलेआम घूम रहे आरोपी, आज तक नहीं हो सकी आरोपीयों की गिरफ्तारी एक माह से लगातार चक्कर काट रहा पीडित परिवार आरोपीयों की नहीं हो पाई गिरफ्तारी , थाना दिवस में गिरफ्तारी की उठायी मांग। आज 28 मई 22 दिन शनिवार को यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के थाना परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का दरबार लगाया गया। इस दरबार में नगर कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह व नगर पालिका ई0ओ विनोद कुमार ने फरियादीयों की फ़रियाद सुनी। इन फरियादों में एक फरियाद गाँव गाजीपुर की छेड़छाड़ का मामला सामने आया जो कि पीडी़ता के माता – पिता थाने के चक्कर पे चक्कर काट – काट कर निराश / मायूस होते नजर आये। बताते है कि 14 अप्रैल 2022 को यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना सिकन्दराबाद देहात क्षेत्र के गाँव गाजीपुर में इसी गाँव के निवासियों हाल निवासियों गाजियाबाद ने पडो़सी की लड़की के साथ परिजनों की अनुपस्थिति में शराब के नसे में घर में घुसकर छेड़छाड़ कर दी थी। इसका विरोध पर आरोपीयों ने पीडी़ता को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए। तभी पीडी़ता ने 112 न0 व नगर कोतवाल एंव चौकी इंचार्ज को फोन कर सुचित कर दिया था। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी पुलिस के पहुँचने से पहले तीनों आरोपी मौके से फरार हो गये थें
पीडिता की शिकायत पर FIR दर्ज करा दी गयी
पीडी़ता के माता पिता का आरोप है कि पुलिस ने आरोपीयों के साथ साँठगाँठ कर उनको खुलेआम घूमने की आजादी दे रखी है इसलिए पुलिस आरोपीयों को गिरफ्तार करने में परहेज कर रही है ओर उनका कहना है कि हम लोग एक माह से लगातार कोतवाली के चक्कर पे चक्कर काट रहे हैं मगर पुलिस अनदेखी कर आरोपीयों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। ओर बताया कि हमको उन दंबगों से जानमाल का खतरा है इसलिए हम लोग समय रहते पुलिस को बार बार चेता रहे है ताकी कोई अनहोनी घटना न घट जाये। इसलिए आज हम फिर से इस थाना दिवस के दरबार में गिरफ्तार की गुहार लगाने आये हैं।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-28/05/2022

Related posts