यूपी के बुलंदशहर अनुपशहर में इलाज के दौरान हुई बालक की मौत, परिजनों ने डाक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप



यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना अनुपशहर में एक परिवार ने अपने बच्चे को ईलाज हेतु एक अस्पताल में भर्ती किया था ईलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी। परिजनों का दावा है कि इस अस्पताल के डाक्टरों ने ईलाज में लापरवाही की है इसी कारण हमारे बच्चे की मौत हो गयी। मौत को लेकर परिजनों ने क्लीनिक पर जमकर हंगामा काटा। दुसरी तरफ डॉक्टर ने परिजनों द्वारा लगाये गए सभी आरोपो को एक सिरे से नकारा दिया ओर बताया कि हमने बच्चे की हालत को देखकर रेफर कर दिया था रास्ते में बच्चे की मौत हो गयी।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-08/06/2022

Related posts