यूपी:विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने की संगोष्ठी


उसी क्रम में 7 जून को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला कार्यालय पर प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया। इस संगोष्ठी में औषधि प्रशासन के पदाअधिकारीयों ने खाद्य सुरक्षा के बारे में काफी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तृत तरीके से मौजूदजनों को दी।
इस संगोष्ठी में ए0डी0एम प्रशासन डॉ प्रशांत कुमार, अभिहीत अधिकारी राजकुमार गुप्ता, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार कुंवर और सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
*जिलाध्यक्ष दीपू गर्ग* ने बताया कि खाद्य सुरक्षा से संबंधित जानकारी देने के लिए इस गोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें खाद्य कारोबारियों उत्पादक और उपभोक्ताओं को खाद्य सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा दी गयी जिससे कि आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो और स्वस्थ सुरक्षित आहार के बारे में सभी को सही जानकारी हो ।
व्यवस्थाओं में जिला संरक्षक अभिषेक अग्रवाल, युवा जिलाध्यक्ष तरुण अग्रवाल, कार्यालय प्रमुख राजेश कुमार का विशेष सहयोग रहा।
गोष्टी में प्रान्तीय मार्गदर्शक विकास शर्मा, जिला मार्गदर्शक चंद्रभूषण मित्तल, जिला उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर, जिला मीडिया प्रभारी राहुल कौशल, नगर महामंत्री राहुल सिंह, नगर संगठन मंत्री लवकुश चौधरी, युवा जिला मीडिया प्रभारी मोहित गर्ग, यश गोयल, अर्पण बंसल, चिराग गुप्ता, संचित सिंघल, हनी गुप्ता, मनोज मित्तल, सी ए सोमकेश, मूलचंद अग्रवाल, नवीन शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।
दि0-08/06/2022

Related posts