हमारा भारत देश अंतरराज्यीय योग दिवस मना रहा है। उसी क्रम जिला बुलन्दशहर भी पीछे नहीं रहा। जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में पावन कुटीर में जिला प्रशासन के नेतृत्व में योग मनाया गया। आज के इस योग दिवस के कार्यक्रम में नगर के मुखिया राकेश कुमार व क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह के साथ तमाम स्टाफ व नगर वासियों ने जमकर योग किया। इस योग के कार्यक्रम का शुभारंभ योग गुरु साधना शर्मा व ललित शर्मा ने योग क्रिया कराकर किया उसके योग गुरु रमेश चंद ने प्राणायाम व आसन की क्रिया/शिक्षा आमजनों को विस्तृत तरीके से करायी। आज के इस योग दिवस के कार्यक्रम का मंच संचालक सुरेंद्र शोरभ व वी0एस सक्सेना ने किया। इस योग दिवस के अवसर पर नगर एस0डी0एम राकेश कुमार , क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह, तहसीलदार संजय कुमार, के अलावा तमाम तहसील प्रशासन व नगर वासी मोजूद रहे।
दो महीने में साध्वी कैसे बनीं? महाकुंभ 2025 में पहुंचकर इंटरनेट सेंसेशन बनी हर्षा रिछारिया
दो महीने में साध्वी कैसे बनीं? महाकुंभ 2025 में पहुंचकर इंटरनेट सेंसेशन बनी हर्षा रिछारिया