यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना खुरजा में अग्निपथ के खिलाफ सेना में भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं ने हाथों में तिरंगा व स्लोगन लेकर सड़क पर उतर पड़े ओर जाम लगाकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में युवाओं और पुलिस के बीच काफी झड़प व नोकझोंक हुई। फिर भी नही मानने पर पुलिस ने बलपूर्वक जाम खुलवाया।युवाओं का कहना है कि यह अग्निपथ युवाओं के कैरियर से खिलवाड़ करना है। खुरजा के बस स्टेंड पर अभी भी युवा हाथों में तिरंगा और पोस्टर लेकर सड़कों पर डटे हुए हैं।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।