बुलन्दशहर सिकन्दराबाद थाने में एनकाउंटर के डर से गले में तख़्ती डालकर पहुंचे 307 के आरोपी



बता दे कि यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के मुहल्ला जमाईपुरा में 17 जून को दो पक्षों में विवाद हुआ था जिस कारण अतिक पर मुकदमा दर्ज हुआ था ओर जब पुलिस 2 दिन बाद दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया था तो तभी उसके साथियों ने पुलिस पर हमला अतिक को छुडा़ कर भगा दिया था इस मामले में शाहरुक पर भी सरकारी कार्य में बाधा जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया था। ओर पुलिस इन दोनों गिरफ्तार करने में जुटी थी। इसी मामले को सुलझाने हेतु ओर एनकाउंटर के डर से आज ये दोनों 307 के बांछित आरोपी अपने गले में तख्ती डालकर सिरेंडर करने थाने जा पहुंचे। एस0पी0 सीटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि यह अतीक ओर शाहरुक 307 जैसी गंभीर धाराओं के आरोपी मुक़दमे में वांछित चल रहे थे।पुलिस इनको गिरफ्तार करने की फिराक में थी।इसलिए इन दोनों ने सोचा कहीं पुलिस हमारा एनकाउंटर ना कर दे। इसलिए एनकाउंटर के डर से ये दोनों 307 के आरोपी अपने गले में तख्ती डालकर थाने में सिरेंडर होने जा पहुँचे। तख्तीयों पर लिखा था कि हम अपराध की दुनिया छोड़कर मुख्य धारा में आना चाहते हैं

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।

Related posts