बुलंदशहर खुरजा क्षेत्र के गाँव में गैर समुदाय के दबंगों ने नाबालिग कक्षा 7 के छात्र पर ढाया कहर, की बेरहमी से पिटाई, हुआ घायल


यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना खुरजा क्षेत्र के गाँव अच्छेजा जाट में गैर समुदाय के कुछ दबंगों ने कक्षा 7 के छात्र की बेरहमी के साथ डंडो से जमकर मारपीट की जिसके चलते नाबालिग छात्र घायल हो गया।
पीडी़त छात्र ने बताया कि में जंगल में अपने मवेशियों को घुमाने व चारा खिलाने जंगल लेकर गया था तभी गैर समुदाय के कुछ लोगों ने मेरी डंडो से जमकर मारपीट कर डाली। जिससें मेरे हाथ व जिस्म पर काफी चोंटे आयी है। इसीलिये हमने पुलिस को शिकायत देकर इंसाफ़ की गुहार लगायी है।
इस मामले की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज नेटवर्क।
दि0-30/06/2022

Related posts