आजकल आमजनों को सरकारी मशीनरी से काम कराने में काफी परेशानी उठायी पड़ती हैं ओर कुछ लोग गलत काम भी धोखे से कराने की फिराक में रहते है इसलिए आमजन का काम सरकारी मशीनरी छानबीन करके करना चाहती है। ऐसी समस्याओं को सुलझाने के लिए यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद 64 विधान सभा के क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने अपने आवास पर एक जनता दरबार लगाया ओर इस दरबार में आमजनों की फ़रियाद सुनी। ओर संबंधित अधिकारीयों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का जल्द ही निस्तारण कराने की नसीहत दी।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-03/07/2022
दो महीने में साध्वी कैसे बनीं? महाकुंभ 2025 में पहुंचकर इंटरनेट सेंसेशन बनी हर्षा रिछारिया
दो महीने में साध्वी कैसे बनीं? महाकुंभ 2025 में पहुंचकर इंटरनेट सेंसेशन बनी हर्षा रिछारिया