यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद निवासी कांग्रेस नेत्री स्याना विधान सभा सीट की लड़ाकू विधायिका पूनम पंडित को फोन पर जुबान काटने व जान से मारने की धमकी मिली है।
पूनम पंडित ने बताया कि इस तरह की फोन पर धमकी अब से 6 माह पहले भी मिल चुकी थी तो मेने उसको नजर अंदाज कर दिया था मगर अबकी बार फिर से कंधला के एक शख्स ने फोन पर जुबान काटने व सबकुछ करने जैसी धमकी दी है। ओर बताया कि इसी बात को लेकर में जिला कप्तान श्लोक कुमार से मुलाकात की है। उस पर एस0पी0 सीटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफ0आई0आर दर्ज करायी जा रही है और अग्रिम कार्यवाही भी की जायेगी। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज