दिल्ली जाने के लिए दिल्ली के आंनद बिहार बस स्टेंड के सामने उ0प्र0 की बसों के ठहराव के लिए कोंशाबी बस अड्डा बना हुआ है। जिसमें कि इस बस अड्डे में मेरठ क्षेंत्र के लिए बसों की कोई कमी नही दिखाई देती है। मगर इस बस अड्डे में दिल्ली बुलन्दशहर रुट पर बसों के टोटे पड़ते नजर आये। हमारे संवाददाता ने जब अपनी तीसरी आँख घुमायी तो सब कुछ साफ-साफ नजर आया कि मेरठ जाने के लिए बसों का तांता लगा हुआ था मगर उसी के बराबर में जिला बुलन्दशहर रूट की बसों के टोटे पड़ते नजर आ रहे थे ओर यात्री लोग ऐसी भीषण गर्मी में इधर-उधर बसों को ताकते नजर आ रहे थे कोई बतलाने को तैयार नहीं की इस रुट की बसें कहाँ नदारद हो गयी जब 1 घंटे बाद इस रुट की 1 बस बुलन्दशहर की ओर एक खुरजा की आयी तब नजारा देखने वाला था कि आपाधापी इतनी हुई कि आधी सवारी वही पर खडी रही ओर दूसरी बस खुरजा वाली बाईपास कहते हुए खाली बस लेकर भाग खड़ा हुआ। यह हालत कोंशाबी सब स्टेंड की नजर आयी।अब सवाल यह खड़ा होता है कि मेरठ रुट पर दनादन फटाफट सवारी मिलती है मगर बुलन्दशहर रुट कयो पिछड़ा हुआ। अधिकारी लोग किस नींद में सोयें हुए हैं। जबकी बुलन्दशहर रुट पर सवारीयों की भरमार रहती है। आखिर कब सुधरेगी इस रुट की दशा।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।
दि0-13/07/2022
दो महीने में साध्वी कैसे बनीं? महाकुंभ 2025 में पहुंचकर इंटरनेट सेंसेशन बनी हर्षा रिछारिया
दो महीने में साध्वी कैसे बनीं? महाकुंभ 2025 में पहुंचकर इंटरनेट सेंसेशन बनी हर्षा रिछारिया