यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना सिकन्दराबाद क्षेत्र के नेशनल हाईवे एन0एच 91 के सुखलालपुर चौराहे पर दिल्ली की तरफ से फर्राटा भरती चलती स्वीफट कार आग के हवाले हो गयी। आग को देखते ही कार चालक नितिन ने जैसे तैसे कूदकर जान बचायी। सूचना पर दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई आग बुझने तक गाडी़ जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी थी।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज