बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पतंजलि योग पीठ समिति सिकन्दराबाद शाखा ने नगर के आर्य समाज मंदिर में संत प्रणदेव की छक्षछाया में किया सम्मान समारोह



यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के आर्य समाज मंदिर में बीती रात 8 बजे पतंजलि योग पीठ समिति सिकन्दराबाद शाखा ने पूज्य संत प्रणदेव जी महाराज की छत्रछाया में सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया।
इस कार्यक्रम में पतंजलि योग पीठ समिति शाखा सिकन्दराबाद के योग गुरु रमेश चंद व ललित शर्मा, साधना शर्मा ने नगर के गणमान्य लोगों व पत्रकार बंधुओं का स्वागत सत्कार उपहार भेंट कर किया। ओर इसके अतिंम चरण में सभी मौजूदा लोगों ने राष्ट्र के प्रति निष्ठावान बनने की शपथ ग्रहण की।
इस कार्यक्रम में योग गुरु रमेश चंद व ललित शर्मा साधना शर्मा के अलावा भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा के पदाअदिकारी वी0एस सकसैना, एस0सी0 गर्ग, ब्रजभूषण गर्ग, राजीव कुमार, जुगल किशोर बंसल, शिव प्रकाश काका, सुनीता सकसैना, कविता गोयल,संजीव कुमार, राष्ट्रीय हिंदूस्तान परिवार संगठन से राजीव गोयल, साधना शर्मा के अलावा आर्य समाज मंदिर से अनुप भाटी, सुरेंद्र शोरभ , राजीव आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-16/07/2022

Related posts