बीती रात लगभग 1 बजे यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना सिकन्दराबाद क्षेत्र के मुहल्ला कायस्थबाडा़ पानी की टंकी के पीछे 11 हजार की लाईन में भीषण आग लग गयी जिस कारण 11 हजार का तार टूट कर जमीन पर गिर पडा़ जिस कारण मुहल्ला निवासियों के घरों में करंट दौड गया जिस कारण मुहल्ला निवासियों ने भागदौड़ कर जान बचायी। मगर बिजली विभाग के फोन नहीं उठे ओर कोई सुबह क्षेत्रीय जे0ई संजय कुमार मौके पर पहुंच गये मगर मुहल्ला निवासियों महिलाओं ने तार नहीं जोडने दिया ओर नगर उपखंड अधिकारी को बंधक बनाकर लिखित आश्वासन लेने के बाद ही तार जोडने का काम शुरु होने को कहती नजर आयी।
यह नजारा शाम साढे़ 4 बजे तक शुरू नहीं हो सका। इस समस्या को देखते हुए नगर उपखंड अधिकारी नीतीन वर्मा ने 3 महिने में लाईन सिफटींग का आश्वासन दिया ओर साथ ही 11 हजार की लाईन के नीचे सेफ्टी वायर यानी जाली जो हाईडिल विभाग की घोर लापरवाही के कारण आज तक नहीं लगायी गयी थी उसको भी लगाने का वादा किया।अगर जाली लगायी होती तो यह घटना नहीं घटती।
महिलाओं ने बताया कि यह 11 हजार की लाईन बहुत ही जर्जर व खस्ता हालत की हो चुकी थी फिर इसी लाईन पर लीपापोती करते रहे जिसका परिणाम आज देखने को मिला ओर बताया कि इस हादसे में एक परिवार की महिला को गिर कर गंभीर चोट आयी व 2 बेजुबान प्राणी यानी कुत्ते की मोत भी हो गयी। इस हादसे में हुई हानी की भरपाई की भी गुहार लगायी है। इस पर नगर उपखंड अधिकारी नितिन वर्मा ने जले हुए मीटरों को निशुलंक बदलवाने का वादा किया है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-03/08/2022
दो महीने में साध्वी कैसे बनीं? महाकुंभ 2025 में पहुंचकर इंटरनेट सेंसेशन बनी हर्षा रिछारिया
दो महीने में साध्वी कैसे बनीं? महाकुंभ 2025 में पहुंचकर इंटरनेट सेंसेशन बनी हर्षा रिछारिया