आजकल हमारे भारत देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो चुके हैं उसी की खुशी में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा है कि हर घर में तिरंगा लहराना चाहिए इसलिए इस खुशी का नाम अमृत महोत्सव रखा गया है। उसी को लेकर हमारा भारत देश अमृत महोत्सव मना रहा है।
उसी क्रम में जिला बुलन्दशहर में भी जगह जगह अमृत महोत्सव मनाते हुए रैलीयां निकाली जा रही है ओर उन रेलीओं का मकसद आमजन को जागरूक कर घर-घर तिरंगा लहराना है।
उसी क्रम में आज दोपहर में होम गार्ड सुरक्षा बल ने नगर के ब्लाक में बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ अमृत महोत्सव मनाया ओर रैली निकाली।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह व ब्लाक प्रमुख आशा भाटी के मान सम्मान से किया गया उसके बाद सरकारी प्राईमरी स्कूलों किशनपुर के छात्र-छात्राओं ने काकोरी कांड पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी व हिरनोटी के प्राईमरी स्कूल के बच्चों ने कश्मीर 370 पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया इसके अलावा सुखलालपुर के प्राईमरी स्कूल के बच्चों ने जय हो नृत्य नाटिका व अन्य नृत्य पेश किये। उसके बाद क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह व ब्लाक प्रमुख आशा भाटी ने अमृत महोत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी सभी मौजूदा लोगों को दी ओर बताया कि हमारा मकसद लोगों को जागरूक कर घर-घर तिरंगा लहराना है। इस कार्यक्रम के बाद होम गार्ड सुरक्षा बल ने क्षेत्रीय विधायक व ब्लाक प्रमुख के नेतृत्व में जन जागरूक रैली निकाली। यह रैली ब्लाक से चलकर जी0टी रोड होते हुए नगर के विभिन्न बाजारों के रास्ते होते हुए कोतवाली पहुंची।
इस कार्यक्रम का मंच संचालक चंद्रपाल सिंह ने किया।
इस अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह व ब्लाक प्रमुख आशा भाटी, भूपेद्र भाटी धर्मैद्र प्रधान भराना,निर्मल प्रधान, रविद्र भाटी के अलावा स्कूल की अध्यापिका रेनू चौधरी, प्रवीन शर्मा ओर ककोड़ व सिकन्दराबाद के होम गार्ड सुरक्षा बल मौजूद रहा
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर ।
आजाद दुनिया न्यूज
दो महीने में साध्वी कैसे बनीं? महाकुंभ 2025 में पहुंचकर इंटरनेट सेंसेशन बनी हर्षा रिछारिया
दो महीने में साध्वी कैसे बनीं? महाकुंभ 2025 में पहुंचकर इंटरनेट सेंसेशन बनी हर्षा रिछारिया