उ0प्र0 में वन विभाग संबंधित वन रक्षक एंव वन्य रक्षक प्रतियोगिता भर्ती परीक्षा करायी जाने की तैयारी की गयी। जिसकी परीक्षा आज 21 अगस्त को होनी सुनिश्चित हुई।
उसी क्रम में जिला बुलन्दशहर के स्कूलों में वन विभाग से संबंधित वन रक्षक एंव वन्य रक्षक प्रतियोगिता भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। उसी को लेकर तहसील सिकन्दराबाद के एम0एम इंटर कोलिज अग्रसेन इंटर कोलिज, जैन इंटर कोलिज में परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।
एम0एस0 इंटर कोलिज के प्रधानाचार्य डा0 राजकुमार सिंह ने बताया इस परीक्षा में कुल 480 परीक्षार्थीओं में से 237 परीक्षार्थीओं ने परीक्षा दी ओर 243 परीक्षार्थीओं ने परीक्षा छोड़ी।
इस परीक्षा की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।
दि0-21/08/2022