यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में पुलिस और गोकशों के बीच में हुई मुठभेड में 2 गोकश गिरफ्तार किये गये।
नगर कोतवाल अखिलेश त्रिपाठी ने बताया की मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गाँव वीरखेडा़ के जंगल गोकशी की जा रही है। सुचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंच गये ओर घेराबंदी कर जैसे ही इन 2 गोकशों को पकड़ना चाहा तभी इन गोकशों ने फायरिंग शुरु कर दी जबाबी कार्यवाही में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी तो एक अमीन नाम के गोकश के पैर में गोली लग गयी ओर गिर पड़ा तब जाकर यह गोकश पकड़ा गया इसका दुसरा साथी भूरा भागने लगा तो हमारी टीम ने घेराबंदी कर उसको भी पकड़ लिया इस प्रकार हुई मुठभेड़ में ये दोनों गोकश पकड़े गए ओर इनके पास से 1 तमंचा 2 जिंदा व 2 खोखा कारतूस एंव गोकशी करने के ओजार बरामद हुए है। ओर बताया कि ये गोकश गोकशी और गोतस्करी की घटनाओं को अंजाम देते हुए पकड़े गए ओर बताया कि ये लोग छुट्टा गोवंशों को हरियाणा में तस्करी करते थे पकड़े जा चुके हैं।
इस मुठभेड़ की रिपोर्ट पेश है ।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि015/09/2022
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज