यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना डिवाई क्षेंत्र के गांव कसेर कला का एक युवक जब सुबह तड़के में शौच करने जंगल गया तो घात लगाये बैठे 2 शातिरों ने इस युवक को गोली मार दी।
डिवाई पुलिस ने बताया कि यह मामला संदिग्ध लगता है ओर बताया कि मनोज बजरंगी अभी जेल काटकर आया था। ओर यह बजरंगदल का कार्यकर्ता भी था।
घायल मनोज का कहना है कि ये आरोपी दूसरे समुदाय के अनवर व साजिद है। आरोपी साजिद समझौता नहीं होने दे रहा था। फिलहाल घायल मनोज को अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया जा रहा है। ओर स्थानीय पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
इस घटना की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-15/10/2022
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज