बता दे की 2 दिन पूर्व यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद देहात क्षेंत्र के गांव हमीदपुर निवासी अनुज की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या हो गयी थी। उसी को लेकर आज सिकन्दराबाद पुलिस ने अनुज हत्या कांड का खुलासा कर दिया। सी0ओ सिकन्दराबाद ने बताया कि 2 दिन पूर्व अनुज के दोस्तों आदित्य व सतेद्र ने किसी मामले का समझोता करने के बहाने से अनुज को घर बुलाकर ले गये थे। ओर बताया कि अनुज के दोस्तों ने टियूवेल पर पहले तो अनुज को शराब की पार्टी देकर खुब जाम छलकाते हुए शराब पिलाई उसके बाद बेंलट से आरोपी सतेद्र व आदित्य ने मृतक अनुज का गला दबाकर उसकी बेरहमी से निर्मम हत्या कर दी ओर उसकी पहचान छुपाने को लेकर उसके चेहरे को ईट से बुरी तरह से कुचल डाला उसके बाद उसके शव को ईख के खेत में फेंक दिया। ओर बताया कि इस मामले की लिखित शिकायत अनुज के परिजनों ने इन आरोपीयों के प्रति नगर कोतवाली में दी उस पर हमारी टीम ने जेवर तिराहे से आरोपी को पकड़ लिया ओर पूछताछ के बाद दुसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया इन आरोपीयों की निशानदेही पर मृतक अनुज का शव ईख के खेत से बरामद कर लिया गया।
इस मामले की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-25/10/2022
हत्यारोपी व मृतक के परिजनों ने तीनों की सिकंदराबाद थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी।
पुलिस ने अनुज के हत्यारोपी आदित्य व सतेंद्र किये गिरफ्तार।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद कर किया हत्याकांड