*बुलंदशहर सिकन्दराबाद में मुस्लिम समुदाय के शख्स / युवक ने मूर्तिपूजा को बताया गलत, नोटिसबोर्ड पर आपत्तिजनक शब्दो को लिखा देख भड़का हिंदूवादी संगठन।*
बता दे की यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में आज दोपहर में हिंदू जागरण मंच के पदाअधिकारीओं को सूत्रों द्वारा जानकारी मिली थी कि नगर सिकन्दराबाद के नगर पालिका के पास शीशों वाली मस्जिद से चंद कदम दूरी पर दूसरी मस्जिद बनी हुई है उस मस्जिद के परिसर में एक मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाला शाहिद नाम का युवक किताब कोपी व किराने की दुकान करता है उस युवक ने अपनी दुकान में बोर्ड पर लिखकर टांग रखा था कि मूर्तिपूजा करना ग्रंथो में नहीं लिखा है ओर लिखा था कि मूर्ति पूजा व मंदिरों की स्थापना पंडितों ने अपने कारोबार को चलाने के लिए की है।ओर लिखा नजर आया कि ऐसे ही आरोप मजार दरगाह पर धार्मिक कार्यक्रम करना गलत है इस प्रकार का प्रचार-प्रसार कर रहा था।
इस मामले की भनक जब हिंदू जागरण मंच को लगी तो हिंदू जागरण मंच के तमाम पदाअधिकारी व अन्य संगठन एंव हिंदू समाज एकत्रित होकर थाने जा पहुँचे ओर लिखित शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग करने लगे। इस शिकायत को मिलते ही स्थानीय पुलिस में हड़कप मच गया ओर आनन-फानन में नगर कोतवाल अखिलेश त्रिपाठी मय फोर्स के उस युवक की दुकान पर जा धमकें और जेसे ही पुलिस को उस युवक ने देखा तो वह शख्स भाग खड़ा हुआ मगर स्थानीय पुलिस की मुस्तैदी व चुस्ती-फुर्ती के चलते वह युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया। ओर फिलहाल पुलिस उससे जानकारी व पूछताछ में जुट गयी।
हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने बताया कि हमारे संगठन को सूचना मिली थी कि नगर सिकन्दराबाद में एक मुस्लिम समुदाय के युवक ने हिंदू धर्म के ग्रंथो व मूर्ति पूजा को गलत बता कर नोटिस बोर्ड पर यह सबकुछ लिखकर प्रचार-प्रसार करने में जुटा हुआ है। ओर उस नोटिस बोर्ड पर लिखे अनुसार उस पर मजार व दरगाह में धार्मिक कार्यक्रम करना भी गलत बताया जा रहा है।
इस आपत्तिजनक व धार्मिक आस्था पर चोट पहुचाँने को लेकर नगर के हिंदूवादी संगठनों व हिंदू समुदाय में भारी रोष पनप रहा है ओर हिंदू जागरण मंच के पदाअधिकारीओं ने स्थानीय प्रशासन को खुली चुनौती दी है कि अगर इस शख्स के प्रति कठोर कार्यवाही नहीं होती है तो अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
इस मामले को लेकर नगर कोतवाल अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकरण की जांच पड़ताल करायी जा रही है। जो तथ्य सामने निकल कर आयेंगे उसके आधार पर उचित कार्यवाही की जायेगी।
इस मामले की रिपोर्ट पेश है ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-25/10/2022