यूपी के जिला बुलन्दशहर नगर के काली नदी पर अग्रसेन पार्क मौके पर पड़े कूडें के ढे़र में भीषण आग लगने से नगर पालिका कर्मीयों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में नगर पालिका ई0ओ मय स्टाफ के घटना स्थल पर पहुंच गये ओर आग को बुझाने का भरपूर प्रयास करने लगे मगर आग पर काबू ना पाने पर ई0ओ द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी गयी सूचना पर दमकल कर्मी भी घटना स्थल पर पहुंच गये। ओर आग को बुझाने के लिए मुस्तैद नजर आये काफी मेहनत मशक्कत करने के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
नगर पालिका EO ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा
इस घटना की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।
दि0-03/11/2022

