यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना गुलावठी क्षेंत्र के गांव कुरली में एक 35 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।
मृतका के परिजनों /भाई ने पति व ससुरालियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि हमारी बहन की शादी 14 वर्ष पूर्व कुरली गांव के रिंकू सुवेद्र सिंह के साथ की थी ओर बताया कि मृतका ममता के पति के अवैध संबंध रेखा नाम की लड़की से थे इस मामले का पता चलने पर इसका विरोध करने पर ममता के पति ने अपनी प्रेमिका व अपनी माता जी के साथ मिलकर मेरी बहन की पहले तो खुब जमकर पिटाई की ओर उसके बाद फांसी लगाकर ममता की हत्या कर दी ओर बताया कि हमने अपनी बहन के शरीर पर गंभीर चोटो के निशान भी थें ओर बताया की इस आरोपी पति के नाजायज़ संबंध अन्य महिलाओं से भी थे। ओर कहना है कि स्थानीय पुलिस हमारी फरियाद सुनने को तैयार नहीं है ओर उल्टा हमको डरा धमका रही है।
इस घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी कर रही है।
इस घटना की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-03/11/2022

