बुलंदशहर खुरजा के उस्मानपुर क्षेत्र के गंदे नाले में पड़ा मिला अज्ञात नवजात शिशु का शव



यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना खुरजा कोतवाली नगर के उस्मानपुर क्षेंत्र के रास्ते में गंदे नाले में एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। इस मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी। पुलिस का मानना है कि यह शव कई दिन पुराना हो सकता है।
इस घटना की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-03/11/2022

Related posts