यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के थाना परिसर में थाना दिवस का दरबार लगाया गया।
इस दरबार के मंच पर क्राईम इंस्पेक्टर ईमाम जैदी ने विराजमान होकर फ़रियादीयों की फरियादी सुनी। बीच बीच में खाली मंच को देखकर फरियादी विचलित होकर जाने लगे मगर ईमाम जैदी ने मंच की गरिमा को बनाये रखा ओर फ़रियादीयों की फरियादी सुनते रहे। कयोंकि थाने में ओर भी समस्याओं का समाधान जैदी जी करते नजर आये।
आज के इस दरबार की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-26/11/2022