यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में कुछ दिनों पहले जे0एस पी0जी कोलिज में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने , ड्रेस कोड लागू नही होने, गर्ल रुम नही होने व चेंजिंग रुम नही होने को लेकर ए0बी0वी0पी कार्यकर्ताओ ने खुब जमकर धरना प्रदर्शन व हंगामा किया था। ओर मांग की थी की छात्राओं के लिए गर्ल रुम, चेंजिंग रुम , ड्रेस कोड लागू करने व आरो वाटर कूलर ओर सुरक्षा व्यवस्था जैसी बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए की थी।
उसी सुरक्षा व्यवस्था व चेंजिंग रुम को लेकर आज 07 दिसंबर को फिर से कुछ मजहवी लोगों ने (बुर्का पहनकर कोलिज में आने से मना करने को लेकर) जमकर हंगामा खड़ा कर दिया।
छात्रा के परिजनों व अन्य लोगों ने कोलिज की सुरक्षा व्यवस्था व चेंजिग रुम ना होने जैसी खामियों के आरोप लगाते हुए बताया कि हमारी बहन बेटी इस जे0एस पी0जी कोलिज में पढाई करती है ओर बताया कि आज जब हमारी बहन / कोलिज की छात्रा अदब से बुर्का पहनकर कोलिज में प्रवेश करना चाहा तो कोलिज के गेट के बाहर से ही कोलिज के गेटकीपरों ने भगा दिया ओर कहा कि बुर्का उतारकर कोलिज में आना होगा इस बात से नाराज होकर हमारी बहन वापस घर चली आयी ओर सारी बात बतायी तभी हम लोग इस कोलिज में आये ओर हंगामा किया है और बताया कि इस कोलिज में कोई चेंजिग रुम व गर्ल रुम छात्राओं के लिए उपलब्ध नहीं है। ओर कोलिज का स्टाफ गार्ड रूम को चेजिंग रुम बता कर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहा था। जब हम लोगों ने गर्ल रुम देखने व दिखाने की बात पर जोर डाला तब जाकर कोलिज के स्टाफ के लोग एक ऐसे कमरे में ले गये जिसमें धूल ही धूल जमी पड़ी थी ऐसा प्रतीक हो रहा था कि मानों सालों से सफाई नहीं हुई हो। ओर टूटा-फूटा फर्नीचर पड़ा सालों से धूल फांक रहा हो ओर बताया कि वास्तव में यह कमरा गर्ल रुम नहीं बल्कि स्टोर रुम बनाया हुआ था जिसमें शीशे लगे थे कया शीशे लगे हुए कमरे में छात्राएं कपड़े चेंज कर सकती है। यह हम लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा था ओर बताया कि इस कोलिज की प्रबंधक समिति भी मुकदर्शक बनी हुई हैं जिसमें की कोलिज के सामने उनका आवास भी है फिर भी इस कोलिज से इतनी बेरुखी कयो जो की एक चेंजिग रुम व गर्ल रुम नही बनवा सकते जबकि छात्राओं से हजारों में फीस भी ली जाती है फिर भी यहाँ की सुरक्षा व्यवस्था चरमरायी हुई है। ऐसे कोलिज में छात्राओं को पढा़ना टेडी खीर साबित होता नजर आता है इसलिए यह कोलिज प्रशासन अपनी खामियों पर पर्दा डालने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
इस हंगामे की सूचना पर नगर कोतवाल राजपाल तोमर मय स्टाफ के कोलिज में पहुँच गये ओर हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझा कर शांत कराने की भरपूर कोशिश की तब जाकर हंगामा कर रहे लोगों ने कोतवाल साहब की बात मानते हुए जल्द ही चेजिंग रुम व ड्रेस कोड लागू कराने की मांग की। इस मांग पर कोलिज के प्राचार्य अजय कुमार ने जल्द ही चेजिंग रुम व ड्रेस कोड लागू कराने जैसी समस्याओं का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर लोगों ने हंगामा करना समाप्त किया।
इस मामले की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-07/12/2022

