बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के ग्रीन गार्डन मैरिज होम में धूमधाम से मनाया क्षेत्रीय विधायक का जन्मदिन



यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में खुरजा रोड़ पर संचालित एवर ग्रीन मैरिज होम में बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह का जन्मदिन मनाया।
इस कार्यक्रम में जिला बुलन्दशहर के अलावा अन्य जिलों से गणमान्य लोगों ने आकर क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज को बुंगा ,मिठाई देकर व फूलमाला पहनाकर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। ओर इसके बाद केक काटकर एक दुसरे को खिलाकर खुशी मनायी ओर सभी ने जलपान व भोजन ग्रहण किया। इसी अवसर पर मंडी परिषद् लखनऊ से संचालित मुख्यमंत्री कृष्क दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी के आदेश पर लोकप्रिय विधायक लक्ष्मी राज सिंह द्वारा मंडी समिति गुलावठी के गांव खुशहालपुर निवासी किसान स्वर्गीय देवी सिंह की खेत में काम करते समय मृत्यु होने जाने पर उनकी पत्नी श्रीमती प्रेमवती को 3 लाख रुपये का चैक व गांव अहमदाबाद निवासी अनिता पत्नी स्वर्गीय मनोज कुमार का चारा काटते समय अगुंठा कट पर 20 हजार का चेंक दान स्वरुप भेंट किये।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूजl
दि0-08/12/2022

Related posts