बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में तुलसी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वमं सेवक संघ ने किया शिशु बाल पथ संचलन



भारत देश में तुलसी दिवस मनाया जा रहा है।
उसी क्रम में यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकंदराबाद में आज तुलसी दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शिशु बाल पथ संचलन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 300 के नगर व खंड के बाल स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में नगर संचलन किया।
इस पथ संचलन का शुभारंभ नगर के भजन लाल मंदिर से प्रारंभ होकर हनुमान चौक ,वैध वाड़ा ,विजय द्वार से सब्जी मंडी होते हुए वापस भजनलाल मंदिर पर सकुशल संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में मेरठ प्रांत के सह प्रचार प्रमुख प्रीतम जी का मुख्य उद्बोधन रहा उन्होंने बाल स्वयंसेवकों से कहा की देश हमको सब कुछ देता है उसके बदले में हमको भी देश के लिए कुछ देना सिखना चाहिए। ऐसा भाव मन में रखकर हमें देश के प्रति अपने कर्तव्य को का पालन करना चाहिए।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-26/12/2022

Related posts