रात के अँधेरे का समाधान कराने को लेकर नगर पालिका खंबों पर स्टेट लाईट लगवाती है जिससे की आमजन को रात में आवागमन करने में कोई परेशान ना हो। जब यह खंबों की लाईट पूरे-पूरे दिन जलती रहती कयोंकि इन लाईटों को बंद करने के लिए खंबों पर स्वीच तक नहीं है अगर है तो टूटे फूटे तो कया कहा जा सकता है की नगर पालिका पर स्वीच के टोटे नजर आते है या नगर पालिका कर्मीयों की हीलीहवाली।
यह मामला उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के गली-गली , मुहल्ला-मुहल्ला के खंबों पर लगी लाईट दिन में भी जलती नजर आयी है जब आमजन इनको बंद कराने चाहे तो इनके स्वीच ना लगे होकर तार डारेकट लगे नजर आते है। इनको कया कहेगें की नगर पालिका पर स्वीच के टोटे या नगर पालिका कर्मीयों की हीलीहवाली। वैसै हमारी सरकार कहती है की राष्ट्रहित मैं लाईट की बचत करो मगर नगर पालिका की हीलीहवाली से बिजली का नुकसान कोन को भरेगा वो भरेगा आप पर लगाया गया टैक्स।
इस मामले की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-05/01/2023

