बता दे की आजकल छुट्टा गोंवशों के झुंड के झुंड सड़को पर जगह-जगह खुब दिखाई देते नजर आ रहे हैं जबकी सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी ने छुट्टा गोंवशों को गौशालाओं में रखने के आदेश जारी किये हुए हैं फिर भी नगर पालिका सरकार को ठेंगा दिखाते हुए इन छुट्टा गोंवशों को पकडने की जरुरत नहीं समझ रही है इन छुट्टा गोंवशों के आंतक से आमजन का सड़को पर आवागमन दुसवार हो रहा है।
इसी प्रकार की छुट्टा गोंवश यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद की सड़को पर खुब चहलकदमी करती नजर आ रही है।
ओर इनका मुख्य आरामघर जी0टी0 रोड़ के अंबेडकर पार्क के पास हाजी मसीतुलला मार्किट के सामने बिजली के ट्रांसफार्मर के नीचे बना हुआ है सब जगह से घूमफिर कर इस मार्किट के सामने आकर आराम फरमाती है। मगर नगर पालिका सिकन्दराबाद चैन की नींद सोयी हुई है।
मगर यह कोई बताने को तैयार नहीं की इन छुट्टा गोंवशों को कयो नहीं पकड़ा जा रहा है या सरकार ने इनको पकड़ने से मना कर दिया है। कभी-कभी भूले भटके से पालिका एक या दों गोंवशों को पकड़कर इति श्री कर लेती है।
इससे यह प्रतीत होता है कि नगर पालिका के पास इन छुट्टा गोंवशों को रखने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं है अगर है तो जानबूझकर पकडना नहीं चाहिए। पालिका कीसी अनहोनी का इंतजार कर रही है की जब ये छुट्टा गोंवश किसी आमजन को मार देगी तभी इनको पकड़ने की तैयारी करेगी।
इस मामले की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज

