सिकन्दराबाद में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मंदिर श्री शिवालय में खिचड़ी का किया वितरण

बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मंदिर श्री शिवालय कायस्थबाडा़ की छत्रछाया में किशोर मेमोरियल ट्रस्ट ने नगर के हनुमान चौक पर भंडारे /खिचड़ी का किया वितरण*

हमारे भारत देश में हिन्दू सनातन धर्म के अनुसार 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पावन पर्व बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है लेकिन इस वर्ष में कुछ लोगों ने आज 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पावन पर्व बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया।
उसी क्रम में जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में किशोर मेमोरियल ट्रस्ट ने मंदिर श्री शिवालय हरदयाल कायस्थबाडा़ की असीम कृपा से व उनकी छत्रछाया में नगर के हनुमान चौक पर खिचड़ी के विशाल भंडारा लगाकर वितरण किया। इस भंडारे का शुभारंभ बाबा भोलेनाथ का भोग लगाकर किया गया। इस भंडारे का आयोजन किशोर मेमोरियल ट्रस्ट के संचालक व नगर के वरिष्ठ समाजसेवी पं राकेश शर्मा परिवार के सहयोग से किया गया। इस भंडारे में पूर्व विधायक श्रीमती विमला सोलंकी ने प्रसाद वितरण कर धर्म लाभ उठाया। इस कार्यक्रम में पं राकेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, राहुल शर्मा, केशव शर्मा, जगदीश बजाज, नरेश कुमार, राजेश कुमार, मनोज सिद्व, लोकेश कौशल, राजीव राघव, के अलावा सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-14/01/2023

Related posts