बुलन्दशहर सिकन्दराबाद बाईपास पर छुट्टा गोंवशों की चपेट में साईकिल सवार हुए घायल।



बता दे की आजकल छुट्टा गोंवशों का आतंक इतना बढ़ गया है की ये गोंवश हाईवे पर चहलकदमी करते नजर आते हैं ओर इनके वजह से रोज कही ना कहीं हादसे होते रहते हैं। इसी प्रकार का एक मामला यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के हाईवे गऊशाला के पास आज सुबह तड़के में ई0को गाड़ी की चपेट में गोंवशों के झुंड के आने से सहपानी निवासी 2 साईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनको एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया।
घायल नितिन पुत्र सुनील सहपानी उम्र 18 ,प्रवीन पुत्र धर्मपाल ने बताया की हम दोनों साईकिल से सुबह तड़के में डियूटी पर जा रहे थे तभी पीछे से आ रही ई0को कार ने गोंवशों में ऐसी जोरदार टक्कर मारी जिसकी चपेट में आकर हम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये ओर एक गाय बुरी तरह से जोर-जोर से करहा-करहा कर तड़प रही थी।
इस हादसे की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।

Related posts