बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पार्शवी चोपड़ा का जोरदार रोड़ शो, फूल बरसाकर हुआ स्वागत सत्कार



बता दे की यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद की बेटी ने महिला अंडर-19 वर्ल्डकप में भारत की शानदार जीत के बाद जहां देश में जश्न का माहौल है तो वहीं इस मौके पर लेग स्पिनर पार्शवी का परिवार भी खुशी से झूम उठा था।
उसी खुशी को शानदार बनाने के लिए बी0डी0एस स्कूल यानी चोपड़ा परिवार व नगर वासियों ने आज इस बेटी पार्शवी का स्वागत सत्कार बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ रोड़ शो निकालकर किया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने फूलमाला पहनाकर किया ओर उसके बाद नगर के गणमान्य लोगों ने इस भारत की बेटी का खुब जमकर स्वागत सत्कार किया। ओर उसके बाद एक शानदार रोड़ शो निकालकर खुशी मनायी। यह रोड़ शो बी0डी0एस स्कूल से चलकर चौधरीबाडा़, हनुमान चौक, कबाड़ी बाजार ,माधोदास बाजार होते हुए नगर के विभिन्न बाजारों से होकर वापस अपने स्थान पर सकुशल संपन्न हुई।
इस रोड़ शो की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।

Related posts