बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने एक सभा का आयोजन कर पदाअधिकारीओं का किया चयन



यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के सरस्वती विद्या मंदिर में बीती शाम को भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने एक साधारण सभा का आयोजन किया।इस सभा का शुभारंभ शाखा अध्यक्ष डाक्टर राजकुमार गुप्ता की अध्यक्षता में मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर किया गया। उसके बाद शाखा सचिव केशव दीक्षित ने वर्ष 2022-23 में शाखा के कार्यों की आख्या प्रस्तुत की । कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश गोयल ने आय व्यय का विवरण सभी के सम्मुख रखा। इसके बाद प्रान्तीय चेयरमैन ग्राम विकास अधिकारी राहुल राठी ने चुनाव अधिकारी के रूप में वर्ष 2023-24 हेतु शाखा अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए नाम प्रस्तावित करने को कहा । अध्यक्ष के लिए विवेकानन्द सैनी, सचिव पद के लिए केशव दीक्षित एवम कोषाध्यक्ष के लिए राकेश कुमार गोयल के नाम का प्रस्ताव आया । सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से उपरोक्त तीनों दायित्व धारियों का निर्वाचन किया । शाखा के संस्थापक अध्यक्ष सतीश चन्द्र गर्ग ने निर्वाचित दायित्वधारियों को बधाई देते हुए सभी के सहयोग से कार्य करने की अपेक्षा की । खुर्जा शाखा के अध्यक्ष कुलदीप मित्तल और राहुल राठी को स्मृति चिन्ह अनिल अग्रवाल मनोज सारस्वत और भूपेंद्र सिंह सैनी ने भेंट किए।
इस चुनाव सभा का संचालन वीरेन्द्र स्वरूप सक्सैना ने किया।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-06/02/2023

Related posts