बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेंटर पर ध्वजा रोहण व केक काटकर मनायी सच्ची शिवरात्रि



बता दे की यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के बाजार माधोदास में संचालित प्रजा पिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय मेडीटेशन सेंटर पर ध्वजा रोहण कर व केक काटकर बड़े सादगी के साथ सच्ची शिवरात्रि मनाया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सेंटर पर ध्वजा रोहण कर नमन करके शिव बाबा को याद कर किया गया उसके बाद केक काटकर सभी को केक प्रसाद वितरण किया गया फिर उसके बाद बहन बी0के शैली ने सच्ची शिवरात्रि के बारे में विस्तृत जानकारी दी ओर शिवरात्रि के विषय में संपूर्ण जानकारी देते हुए बताया की शिवरात्रि की रात को कैसे पूजा अर्चना करनी चाहिए।इस कार्यक्रम में प्रजा पिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय मेडीटेशन सेंटर के सभी लोग मोजूद रहे।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज

Related posts