Azad Duniya News Dilip Pandey
Azad Duniya News
Utter pardesh News: यूपी के जिला बुलन्दशहर में डगगेमार बसों का खुब बोलबाला है जहाँ देखो वहा डगगेमार बसें नजर आती है ओर जब इन डगगेमार बसों द्वारा कोई अनहोनी घटना घट जाती तब सरकारी मशीनरी जाँच करा कर कार्यवाही कराने का आश्वासन देकर आमजन को बैठा दिया जाता है मगर सवाल यह उठता है की ऐसी डगगेमार बसें किसकी शह पर चलायी जा रही है इनके सर पर किसका हाथ है जो की बुलन्दशहर से आनंद बिहार गाजियाबाद तक कोई भी इनकी तरफ देख कर अनदेखी कर लेते हैं। ऐसा ही मामला हर रोज यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में देखने को मिल रहा है की नगर के दनकौर तिराहे पर ट्रेफिक पुलिस खुद ऐसी डगगेमार बसों को बहुत ही इज्जत से पास कराते है ओर इनसे पूछा गया की यह बस कौन डिपो की है तो बताते है की उ0प्र0 परिवहन की है। जब ऐसे सुरक्षा कर्मी ही ऐसी बात आमजन को बतायेगें तो बात ही कया है। इसी समस्या को लेकर नगर के विभिन्न संगठनों ने इटवा व्यापार मंडल, उद्योग व्यापार मंडल, हिंदू जागरण मंच, शिव सेना ने नगर के मुखिया जी के दरबार में बैठक कर कार्यवाही की मांग की थी। उस पर नगर एस0डी0एम रेनू सिंह ने जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया था।
देखिए डगगेमार बसों को पास कराते ट्रेफिक पुलिस की रिपोर्ट
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज l
दि0-03/03/2023

