Azad Duniya News Dilip Pandey
Utter pardesh News: बता दे की आजकल बसंत ऋतु का मौसम चल रहा है ओर फाल्गुन माह में जगह-जगह रंग डालकर फाग खेले जा रहे हैं। उसी क्रम में जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के मंदिर श्री शिवालय हरदयाल कायस्थबाडा़ पर आमला एकादशी बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास एंव भजन कीर्तन कर फूलों की होली खेलकर एक दूसरे को लाल गुलाल लगाकर मनायी। इस मौके पर महिलाओं ने विष्णु भगवान की पूजा अर्चना व भजन कीर्तन किया ओर भगवान की आरती कर भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया।
इस मौके की कुछ झलकी पेश है
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।
दि0-03/03/2023

