यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में आबकारी विभाग ने नगर की मुखिया रेनू सिंह के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया
नगर एस0डी0एम रेनू सिंह ने बताया की होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए शासन के अनुपालन में मेखानों की जांच अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में आबकारी विभाग ने हमारे नेतृत्व में नगर के तमाम शराब ठेकों की जांच पड़ताल की ओर बताया की इस जांच अभियान में ठेकों पर बेची जा रही मदिरायों के लेवल / मार्का की चैकिंग की गयी ओर उनकी कीमत के बारे में ग्राहकों से जानकारी ली गयी।
इस जांच अभियान की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।

