*नगर सिकन्दराबाद के पावन कुटीर में बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ सकुशल संपन्न हुआ श्री खाटू श्याम जी का भजन कीर्तन*
बता दे की यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के पावन कुटीर में 5 दिवसीय बंसत पंचमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ 13 मार्च 23 को बाबा खाटू श्याम जी की निशान यात्रा निकालकर हुआ था उसके बाद पावन कुटीर मैरिज होम में मेरठ मंडल के नगर सिकन्दराबाद में प्रथम बार 3 दिवसीय खाटू श्याम जी की कथा का आयोजन पप्पू जी महाराज मेरठ वालों द्वारा बड़े सादगी के साथ सकुशल संपन्न हुआ। उसके बाद बीती रात 17 मार्च शुक्रवार को पावन कुटीर में श्री बाबा खाटू श्याम जी का विशाल भजन कीर्तन के कार्यक्रम का आयोजन श्याम परिवार सेवा समिति के द्वारा किया गया।
बाबा खाटू श्याम जी के दरबार में भजन कीर्तन सुनाने बाहर से आये हुए सभी कलाकारों ने अपनी अपनी कला का जादू ऐसा बिखेरा जिसे सुनकर हजारों भक्तगण झूमने को मजबूर हो गए ओर हाथ उठाकर जमकर ठुमके लगाने लगे। इसी दरबार में क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने बाहर से आये हुए गायक कलाकार आयुष्मानी जयपुर व हमेद्र सिंह रोमी का फूलमाला पहनाकर स्वागत सत्कार किया ओर गोरी साक्षी आगरा का स्वागत सत्कार महिला भक्तो ने किया।
बाबा के इस दरबार में बाबा का आलोकिक श्रृंगार बहुत सुन्दर व मनमोहक नजर आ रहा था। बाबा के दरबार में सभी भक्तगणों ने नियमानुसार लाईन में लगकर अपनी हाजिरी माथा टेक लगायी ओर प्रसाद ग्रहण किया। ओर इसी भजन कीर्तन के कार्यक्रम के साथ-साथ श्याम रसोई में भकगण प्रसादी ग्रहण करते रहे।
श्री खाटू श्याम जी के दरबार में सभी भक्तगणों ने बड़े ही धैर्य व शांतिपूर्ण तरीके से बैठकर भजनों का रसास्वादन किया।
श्री खाटू श्याम बाबा के दरबार में श्याम परिवार सेवा समिति के सभी पदाअधिकारी अपनी-अपनी डियूटी पर मुस्तैदी से डटे रहे ओर भकगणों की लगातार सेवा करते नजर आये।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज l
दि0-18/03/2023

