बुलन्दशहर कोतवाली क्षेंत्र में हुए जोरदार धमाके से दहला तमाम ईलाका,

*बुलन्दशहर कोतवाली क्षेंत्र में हुए जोरदार धमाके से दहला तमाम ईलाका, जमीदोंस हुआ मकान, शवों के उडे़ चिथड़े जिले के मुखिया व कप्तान ने रुख किया घटना स्थल का*

यूपी के जिला बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के नये गांव के पास खेतों में बने घर में इतना ज़ोरदार धमाका हुआ की इस धामके की ज़ोरदार आवाज़ /गुँज से जहां शहर दहल गया ओर अफरा-तफरी मच गयी ओर मकान जमीदोंस हो गया इतना ही नहीं बल्कि शवों के चिथड़े भी उड़ गये। 112 न0 की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी ओर सूचना मिलते ही जिले के मुखिया चंद्र प्रकाश व कप्तान श्लोक कुमार आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंच गये ओर इसके अलावा फायर ब्रिगेड व स्वास्थ विभाग भी मौके पर पहुंच गया। जिला कप्तान श्लोक कुमार ने बताया की यूपी के जिला बुलन्दशहर कोतवाली क्षेंत्र के नया गाँव के खेतों के बीच में एक मकान बना हुआ था उसमें से जोरदार धमाके की आवाज़ आयी थी जिससे पूरे ईलाके में दहशत का माहौल बन गया ओर बताया की इस मकान से कुछ गैस सिलेंडर भी बरामद हुए हैं । मकान जमीदोंस हो गया है रैसकयू किया जा रहा है इस मलवे में 4 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं जिनका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ओर बताया की इस मामले की गहनता से छानबीन व जांच पड़ताल करायी जा रहा है जांच के बाद जो तथ्य पाये जायेंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी।
सूत्रों का दावा है की यह धमाका इतना भयानक था की आसपास के मकानों की खिड़की के शीशें भी चटक गये हैं।
इस घटना पर जिले के मुखिया की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-31/03/2023

Related posts