बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में जैन समाज ने कराया विराट कवि सम्मेलन का आयोजन



यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में जैन समाज द्वारा श्री महावीर स्वामी जी का जन्मोत्सव महोत्सव का 3 दिवसीय कार्यक्रम मनाया जा रहा है। उसी क्रम में 4 अप्रैल को महावीर स्वामी जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास एंव गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर मनाया ओर उसके बाद 5 अप्रैल 2023 दिन बुधवार को विराट कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन नगर के पुराना गंज जैन मंदिर के सामने बहुत ही धूमधाम से कराया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महावीर स्वामी जी के चरणों में सर्वप्रथम जैन समाज प्रधान कमल कुमार जैन राजू व पवन जैन कोषाध्यक्ष एवं समस्त कमेटी के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया इसके तत्पश्चात जैन समाज प्रधान सहित कमेटी के सभी लोगों ने मिलकर सभी कवि एवं कवित्रीयों का पटका पहनाकर वह प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सत्कार किया उसके बाद कवि एवं कवित्रीयों द्वारा भगवान महावीर के मंच पर भगवान महावीर के चरणों में वंदन करके एवं मां शारदे की अर्चना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सौरभ जैन “सुमन”, अर्जुन सिसोदिया, शंभू शिखर, कुशल कुशवाहा, हाशिम फिरोजाबादी,अमित शर्मा, मोहित शौर्य, शिखा दीप्ति, बबीता राणा, व मुकेश शर्मा के अलावा फिल्मी गीतकार संतोषानंद द्वारा भारत देश व सामाजिक एवं हास्य कविताएं सुनाकर सभी श्रोताओं के मन को मोह लिया ओर कवियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी जी के वक्तव्य से सभी के मन को मोह लिया।यह कार्यक्रम इतना शानदार रहा कि सुनने वाले श्रोतागण सुबह 4:30 बजे तक कविताओं का आनंद लेते रहे। इस कवि सम्मेलन के कार्यक्रम का संचालन युवा कवि कुशल कुशवाहा ने किया।इस कवि सम्मेलन के कार्यक्रम में जैन समाज कमेटी एवं सकल जैन समाज के अलावा अन्य समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर
आजाद दुनिया न्यूज l
दि0-06/04/2023

Related posts