बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के विभिन्न मंदिरों में भंडारे कर बड़े धूमधाम से मनाया वीर हनुमान जी का जन्मोत्सव


बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास एंव गाजे बाजे के साथ निकाली वीर हनुमान जी की शोभायात्रा

वीर हनुमान जी की शोभायात्रा में उमडा़ जन सैलाब, जय श्री राम के नारों से गुँज उठे गली मुहल्लों व बाजार

सूत्रों का दावा है की हिंदू नववर्ष के अनुसार चैत्र मास की पूर्णिमा को राम भक्त वीर हनुमान जी का जन्म होना बताया जाता है। अंजना के पुत्र वीर हनुमान जी का जन्म वन में जब हुआ था जब हनुमान जी की माता को गर्भवती हुआ देख उनकी ससुराल वालों ने अंजना को घर बाहर निकाल दिया था ओर वह भटकती हुई वन में पहुंच गयी ओर चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जी का जन्म हो गया था।
उसी को लेकर आज पूर्णिमा के दिन वीर हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाने लगा।
उसी क्रम में आज यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के विभिन्न मंदिरों में विशाल भंडारे कर विशाल शोभायात्रा निकालकर जन्मोत्सव मनाया। जिसमें बालाजी मंदिर समिति ने बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास एंव गाजे बाजे के साथ वीर हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली।
बाबा वीर हनुमान जी की शोभायात्रा का शुभारंभ नगर के सम्राट मैरिज होम के पास कुत्ते की कब्र से शुरू हुआ ओर नगर के जी0टी रोड़ विजय द्वार, बड़ा बाजार हनुमान चौक, कबाड़ी बाजार, पुराना होली मेला रोड़ होते हुए बालाजी मंदिर पर सकुशल संपन्न हुई।बाबा वीर हनुमान जी की शोभायात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा ओर नारी शक्ति का भी विशेष सहयोग रहा ओर जय श्री राम ,जय हनुमान के नारें इस तरह लगाये जा रहे थे जिससे नगर की गली मुहल्लों व बाजार गूँज उठे ओर इसके अलावा इस शोभायात्रा में गणेश, राम दरबार, वीर हनुमान, बालाजी महाराज जी की झाँकीयाँ मनमोहन नजर आ रही है। इसके अलावा नगर के भाटीयाबाडे में हनुमान मंदिर पर व रेलवे रोड़ पर शिव कोलोनी, बालाजी मंदिर, चित्रगुप्त मंदिर कायस्थबाडा़ , मंदिर श्री शिवालय हरदयाल कायस्थबाडा़ पर विधिवत् तरीके से पूजा अर्चना कर सुंदरकांड का पाठ किया गया ओर उसके बाद भंडारा व प्रसाद वितरण किया गया। लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया।
इस शोभायात्रा में क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने अपनी हाजिरी लगाकर धर्म लाभ उठाया।
इस शोभायात्रा को सफल बनाने में नगरीय पुलिस का विशेष सहयोग रहा।
इस शोभायात्रा व भंडारे में क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह, गगन शर्मा, आकाश लाला, राजकुमार सैनी, अरुण प्रजापति, अरुण प्रजापति, अरविंद दीक्षित, मोहित गोयल, विनय पंसारी, सचिन, साधना शर्मा मय नारी शक्ति के अलावा समस्त मुहल्ला निवासी व नगर निवासी एंव सभी मंदिरों की समिति के सभी पदाअधिकारी मोजूद रहे।
इस शोभायात्रा की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज l
दि0-06/04/2023

Related posts