बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में मंदिर श्री कृष्ण तालाब पर लगे बराही माता के मेले में श्रंद्वालुओ ने बराही माता की पूजा अर्चना कर मांगी मन्नत


हिंदू नववर्ष के अनुसार चैत्र मास की चतुर्दशी यानी चौदस को बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के मंदिर श्री कृष्ण तालाब पर प्राचीन व ऐतिहसिक बराही माता के मंदिर पर श्रंद्वालु पूजा अर्चना बड़े विधीविधान से कर तालाब से मिट्टी निकालकर मन्नत मांगते है।
सूत्रों व बुजुर्गो का दावा है की इस दिन जो जनमानस बराही माता की पूजा अर्चना करता है उसकी मनोकामना पूरी होती है ओर जिस परिवार में बच्चों को फोडे़-फुंसी फलक , माता निकल आते हैं उसको ठीक कराने के लिए बराही माता के नाम का उठावना उठाकर रखने व तालाब की मिट्टी निकालकर व तालाब के जल से मिट्टी निकालकर बच्चों को लगाने से सबकुछ ठीक हो जाता है। इसलिए माता-पिता अपने बच्चो की अच्छी सेहत व सलामती के लिए बराही माता की पूजा अर्चना कर प्रार्थना करती है।
उसी क्रम में आज यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में बराही माता का मेला लगाया गया। इस मेले में दुकानदारों ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों व खेल खिलोंनों की अपनी अपनी दुकानें लगायी। भकगणों /श्रद्वालुओं ने मंदिर श्री कृष्ण तालाब पर बराही माता की पूजा अर्चना कर तालाब की मिट्टी निकालकर अपने बच्चो को लगाकर अच्छी सेहत की कामना की ओर धर्म लाभ उठाया ओर मंदिर परिसर में बैठकर श्रद्वालुओं ने भोजन ग्रहण किया ओर चाट पकोंडें का भी लुत्फ उठाया ओर बच्चों ने खेल-खिलोंने की खुब जमकर खरीददारी की।
इस मौके पर लोगों में चर्चा का विषय बना रहा की इस ऐतिहासिक व प्राचीन पूजा के तालाब में पानी की कमी रही है जबकी इसकी प्रबंध समिति भी है ओर प्रशासन भी देखरेख कर रहा है तब भी यह आस्था का तालाब सुखा पड़ा है। आस्थावश मजबूरी में भक्तगण जरा से पानी में पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सूत्रों का दावा है की आज से लगभग 25 साल पूर्व में इस बराही माता के मंदिर पर पूजा अर्चना करने को बेसुमार भीड़ रहती थी ओर भक्तगणों का तांता लगा रहता था मगर लोगों में कुछ आस्था भी कम होती जा रही है यह सबकुछ कलयुग महाराज की कृपा है। जो की आस्था पर फर्क दिख रहा है कयोंकि दिनोदिन लोगों में आस्था कम होती जा रही है।
पूजा अर्चना करते श्रंद्वालु की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज l

Related posts