बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में सहकारी क्रय विक्रय समिति के चुनाव में धांधली के लगाये गंभीर आरोप



Up:सहकारी क्रय विक्रय समिति के चुनाव होने की तैयारी चल रही है।उसी क्रम में यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में आज 6 अप्रैल 23 की दोपहर 3 बजे सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड के चुनाव करवाने हेतु मतदाताओं के नामों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करना व आपत्तियों का निस्तारण कराना था। इस मौके पर हिंदू जागरण मंच व इटवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने पहुँच कर देखा ओर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की मतदाता सूची की लिस्ट जो चुनाव अधिकारी राजेश राघव व सहायक उदयराज एंव समिति के सचिन मनोज शर्मा द्वारा मतदाता सूची का प्रकाशन कर आपत्तियों का निस्तारण कराना था। ओर बताया की जब किसानों ने अपने नाम इस सूची की लिस्ट में नहीं होने की आपत्ति लगानी चाही तो अधिकारीयों ने निस्तारण कराने की बजाय पुलिस को बुलवाकर किसानों को भगवा दिया। ओर बताया की 5 अप्रैल को मतदाता सूची में 379 लोगों के नाम थे आज जब सूची प्रकाशित की गई तो उसमें केवल 121 नाम ही दर्शाया गये गये थे। इसी बाबत जब किसानों ने अपने नाम कटे होने की आपत्ति करनी चाही तो चुनाव अधिकारीयों अनसुनी कर पुलिस को बुलाकर बाहर खदेड़वा दिया गया। ओर सूची को चस्पा कर चले गए।इन चुनाव अधिकारीयों की इस प्रकिया को देखकर किसान भड़क उठे। ओर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए कहने लगे कि इन अधिकारीयों ने एक विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए यह सब कुछ किया है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा के साथ काफी किसान मोजूद रहे
इस मौके की कुछ झलकी पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज l
दि0-07/04/2023

Related posts