बता दे की आजकल भारत सरकार की तरफ से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम में आज जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के रेलवे रोड़ पर संचालित एन0सी0सी 40 बटालियन ने नगर सिकन्दराबाद में स्वच्छता अभियान चलाया।एन0सी0सी /नेशनल कैडेट कोर 40 बटालियन के अतुल कुमार गौतम ने बताया की कमान अधिकारी कर्नल रितेश पाल के दिशा निर्देशन में आज हमारी बटालियन के अधिकार क्षेंत्र में आने वाले स्कूल एम0एस इंटर कोलिज, जे0एस पी0जी कोलिज, अग्रसेन इंटर कोलिज, दयावती दीवान सिंह सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र -छात्राओं द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया ओर बताया की इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को साफ सफाई करने व कराने के लिए प्रेरित कराना था ओर बताया की इस अभियान के अन्तर्गत दनकौर रोड और डॉ० भीमराव अम्बेडकर पार्क सिकंद्राबाद के आस-पास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में सूबेदार मेजर तोता राम, बी0एच0एम अरविंद कुमार, जे०सी०ओ० हसीब सिंह व जोगेन्द्र सिंह, हवलदार अभिषेक, हवलदार अनिल, हवलदार नरेश, हवलदार करन, हवलदार सरदार सिंह आदि का योगदान रहा है।
इस अभियान की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज l

