अब यूपी में कर्फ्यू नहीं कांवड़ यात्रा निकलती है। माफिया नहीं महोत्सव हमारी पहचान है। प्रचार की शुरुआत सहारनपुर से कर रहा हूं। मां शाकंबरी की कृपा बनी रहे। इन शब्दों के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहारपुर से सोमवार को निकाय चुनचुनावी आगाज किया। योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के यूपी को मिला है, योगी ने कहा कि हमने किसी का चेहरा नहीं देखा। सबका साथ सबका विकास से कार्य किया। सहारनपुर में महापौर के प्रत्याशी सुयोग्य चिकित्सक हैं। चिकित्सक यदि आएगा तो सारी बीमारियों का इलाज करेगा। माफिया के लिए हमारी पुलिस पर्याप्त है। बता दें कि डा अजय कुमार को महापौर को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है।

