बेटी भी हाईस्कूल की परीक्षा में हुई पास अपने माता पिता को अब बेटी भी आगे बढने की प्रेरणा देती हैं अगर माता पिता में आगे बढ़ने का जजबा है ओर समय का अभाव है किसी कारणवश माता पिता पढाई नहीं कर पाते तो बेटी उनको आगे पढ़ने की हिम्मत देती हैं की हम आपके साथ है आप आगे बढो़।
इसी प्रकार का एक मामला यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद देहात के कसतूरबा गांधी सलेमपुर स्कूल की एक बेटी प्रतिभा का सामने आया है। जिसने अपनी माता जी को अग्रिम पढा़ई कराने की मन में ठानी ओर उनको प्रेरित किया ओर उनकी माता ने कक्षा 12 की परीक्षा दी ओर पास हो गयी।
कसतूरबा गांधी सलेमपुर स्कूल की वार्डन बीना तीतोरिया ने बताया की हमारे स्कूल की एक होनहार बेटी प्रतिभा जो कक्षा 10 की परीक्षा देकर पास हुई है उसकी माता ललतेश ने वर्ष 2004 में हाई स्कूल की परीक्षा देकर पास हो गयी थी उनकी शादी होने के बाद घरेलू समस्याओं में उलझकर आगे की पढाई नहीं कर सकी इस बात की जानकारी जब हमको हुई तो हमने अपनी छात्रा प्रतिभा को प्रेरित करते हुए कहा की वो अपनी माताजी की हिम्मत बढाते हुए कक्षा 12 की परीक्षा दिलाने के लिए तैयार करे। बेटी की बातें सुनकर उसकी माता ललतेश ने हिम्मत करके कक्षा 12 की परीक्षा देने के लिए तैयार हो गयी ओर पढाई शुरू कर दी ओर परीक्षा भी दे डाली। जिसका परिणाम आज घोषित हुआ तो ललतेश पास हो गयी इस खुशी पर स्कूल का समस्त स्टाफ व उनकी बेटी ने उनका स्वागत सत्कार किया। ओर बताया की
ललतेश गृहकार्य, स्कूल में रसोईया , गांव खगुवाबास में समूह सखी के पद पर कार्य करने के बाद भी 18 साल बाद इंटरमीडिएट की परीक्षा डी0डी0 कबाड़ी स्कूल से देकर 62.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पास की है ओर कु.प्रतिभा ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय नगर क्षेत्र सि.बाद से कक्षा 8 पास करने के बाद राजकीय इंटर कॉलेज दादुपुर नीला से हाईस्कूल की परीक्षा पास कर 84.1 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
इस माँ बेटी की तस्वीर पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज l
दि0-26/04/2023
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क*