Up news City news
यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के सम्राट मैरिज होम में भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने बीती रात को अधिष्ठापन व संकल्प के कार्यक्रम आयोजन किया।
भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के प्रांतीय सचिन वी0एस0 सकसैना ने बताया की आज हमारे नगर सिकन्दराबाद की संस्कार शाखा के 2023-24 के पदाअधिकारीओं का दायित्व सोंपने व संकल्प लेने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माँ शारदे की तस्वीर के सम्मुख दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में मंच पर मुख्य अतिथि रजनीश सिंह के साथ क्षेत्रीय सचिव पवन गौतम, अधिष्ठापन अधिकारी नरेंद्र शर्मा, प्रांतीय सचिव कविल बंसल, प्रांतीय महिला संयोजिका मुक्ता अग्रवाल, आर0के गुप्ता, शिव प्रकाश काका, केशव कोशिक, महिला संयोजिका रजनी बंसल मंचासीन रहे।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों का स्वागत सत्कार पटका पहनाकर किया गया ओर उसके बाद आये हुए सभी अतिथियों का भी पटका पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया उसके बाद गणेश वंदना एक छोटी सी बच्ची द्वारा करायी गयी ओर उसके बाद बीती साल का आय व्यय का लेखा-जोखा व किये गये सभी कार्यो का विवरण मास्टर योगेन्द्र शर्मा व आर0के गुप्ता द्वारा पढ़कर पेश किया गया। इसके बाद शाखा में नये सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करायी गयी ओर उसके बाद वर्ष 2023-24 के नये सभी पदाअधिकारीयों को भी शपथ ग्रहण अधिष्ठापन अधिकारी द्वारा करायी गयी।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन वी0एस सकसैना ने किया
इस कार्यक्रम के अंतिम चरण में राष्ट्र गान गाकर सभी का धन्यवाद किया।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज l
दि0-29/04/2023
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क*